CG NEWS : CBI जांच की धमकी देकर जालसाजों ने वसूल लिए 16 लाख रुपये

0
29
There will be no reservation in promotion in Chhattisgarh, GAD issued order
There will be no reservation in promotion in Chhattisgarh, GAD issued order

CG NEWS : CBI जांच की धमकी देकर जालसाजों ने वसूल लिए 16 लाख रुपये

Chhattisgarh News

बीमा कंपनी के सर्वेयर को मनी लाड्रिंग और मानव तस्करी में नाम आने और सीबीआइ जांच की धमकी देकर जालसाजों ने 16 लाख 50 हजार रुपये वसूल लिए। जालसाजों को रुपये देने के बाद उन्होंने स्वजन को इसकी जानकारी दी। स्वजन से बातचीत के बाद उन्होंने धोखाधड़ी की शिकायत तोरवा थाने में की है।

पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। Insurance Company तोरवा क्षेत्र के विवेकानंद नगर में रहने वाले नीरज कुमार सिंह(55) बीमा कंपनी में सर्वेयर हैं।

उनके मोबाइल पर शुक्रवार की सुबह अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उनके एकाउंट और अन्य गोपनीय जानकारी के संबंध में बताया। इसके बाद उन्हें मनी लाड्रिंग और मानव तस्करी में नाम आने की बात कही। इससे सर्वेयर डर गए।

जालसाजों ने इस मामले की जांच सीबीआइ के द्वारा किए जाने की बात कही। जांच से बचने के लिए उनसे रुपये मांगे गए।

तब सर्वेयर ने अपने खाते से जालसाजों के बताए एकांउट में 16 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये देने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी पूनम सिंह को इसकी जानकारी दी।

साथ ही स्वजन को इस संबंध में बताया। स्वजन से बात करने पर उन्हें धोखाधड़ी की जानकारी हुई। उन्होंने इसकी तत्काल इसकी शिकायत तोरवा थाने में की। मामला गंभीर होने पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here