CG NEWS : गुमशुदा पत्नी की तलाश में बना इंस्टा स्टार: भावुक रील से सुर्खियों में गौतम
Chhattisgarh News
बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम मुड़पार निवासी गौतम मन्नेवार की पत्नी कुसुम पिछले तीन महीनों से लापता है। उसे ढूंढने की हरसंभव कोशिश कर चुके गौतम ने अब सोशल मीडिया का सहारा लिया है। उसने इंस्टाग्राम पर एक भावुक रील बनाकर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो के जरिए गौतम न केवल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रहा, बल्कि वह सोशल मीडिया पर चर्चित चेहरा भी बन गया है। इंस्टा पर उसके हजारों फॉलोअर्स बन चुके हैं।
गौतम को उम्मीद है कि उसका वीडियो देखकर पत्नी को घर लौटने का मन हो जाएगा। वहीं, भावनाओं से भरे अपने पोस्ट में वह यह भी कह रहा है कि अगर कुसुम घर नहीं लौटना चाहती, तो उसे तलाक दे दे ताकि वह अपने बच्चे की परवरिश और भविष्य की योजना बना सके।
गौतम मुड़पार में किराना दुकान चलाता है। उसकी पत्नी पहली बार जनवरी में लापता हुई थी, तब उसने सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और बाद में पत्नी खुद ही लौट आई थी। मगर कुछ समय बाद वह दोबारा गायब हो गई और तब से अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। गौतम का आरोप है कि पुलिस ने इस बार उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और ना ही उसकी पत्नी की तलाश में कोई ठोस प्रयास किया।
watch video
अपनी बेबसी को दर्शाने के लिए अब गौतम ने सोशल मीडिया को माध्यम बनाया है। उसका कहना है कि अब उम्मीद सिर्फ लोगों से है कि किसी तरह उसकी पत्नी का सुराग मिले। उसका वीडियो न सिर्फ वायरल हो रहा है, बल्कि कई लोग उसकी रील्स को कॉपी भी कर रहे हैं।