CG NEWS : नायब तहसीलदार से दुर्व्यवहार मामला: डीजीपी से मिले पुष्पराज मिश्रा, जांच प्रक्रिया पर उठाए सवाल

0
16
CG NEWS: Naib Tehsildar's misbehavior case: Pushpraj Mishra met DGP, raised questions on investigation process
CG NEWS: Naib Tehsildar's misbehavior case: Pushpraj Mishra met DGP, raised questions on investigation process

CG NEWS : नायब तहसीलदार से दुर्व्यवहार मामला: डीजीपी से मिले पुष्पराज मिश्रा, जांच प्रक्रिया पर उठाए सवाल

Chhattisgarh News

बिलासपुर। सरकंडा थाने के तत्कालीन टीआई तोप सिंह नवरंग द्वारा नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा से कथित दुर्व्यवहार मामले में अब जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं। तहसीलदार मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी अरुण देव गौतम से मुलाकात की और मामले की दोबारा जांच की मांग की।

मिश्रा का आरोप है कि इस मामले की जांच कर रहे तीन एएसपी ने तथ्यों को नजरअंदाज किया और नवरंग को बचाने की कोशिश की। उन्होंने दावा किया कि ऑडियो रिकॉर्डिंग, थाने और सिम्स हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज जैसे स्पष्ट साक्ष्य देने के बावजूद जांच में उन्हें दरकिनार किया गया।

CG NEWS : ग्राम पंचायत में बड़ी गड़बड़ी : पूर्व सरपंच गायब

उन्होंने कहा कि एएसपी उदयन बेहार ने अपनी रिपोर्ट में थाने के सीसीटीवी कैमरों में ऑडियो न होने का हवाला दिया, जबकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार थानों में ऑडियो सहित सीसीटीवी होना अनिवार्य है। इसके अलावा, मिश्रा ने यह भी बताया कि जब एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बयान के लिए पत्र भेजा, वह तारीख निकलने के बाद डिलीवर हुआ, जिससे यह साबित होता है कि पत्र जानबूझकर देर से भेजा गया।

जांच अधिकारी एएसपी गरिमा द्विवेदी पर भी मिश्रा ने आरोप लगाया कि उन्होंने फुटेज की उस क्लिप को नजरअंदाज कर दिया जिसमें दुर्व्यवहार साफ दिखाई दे रहा था। डीजीपी गौतम ने शिकायत सुनने के बाद मामले की नई जांच कराने का आश्वासन दिया है। मिश्रा ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, गृह सचिव और कलेक्टर को भी शिकायत की प्रति भेजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here