CG News : कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वाड और पुलिस की टीम, देखे वीडियो
Chhattisgarh news
कवर्धा में उस समय हड़कंप मच गया जब कबीरधाम कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। बताया जा रहा है कि यह मेल कश्मीर से भेजा गया है। जैसे ही यह सूचना प्रशासन को मिली, तुरंत डॉग स्क्वाड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी गई।
डॉग स्क्वाड परिसर के हर कोने की जांच कर रहा है ताकि किसी तरह की संदिग्ध वस्तु मिल सके। इस गंभीर मामले को लेकर कबीरधाम के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। वहीं एसपी धर्मेंद्र छवाई ने भी पुष्टि की कि ई-मेल के ज़रिए धमकी मिलने की सूचना मिली है, और पुलिस टीम को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पुलिस साइबर टीम भी ई-मेल की जांच में जुट गई है कि यह मेल वास्तव में कहां से और किसने भेजा।