CG NEWS : गांव की दीवारों में साली की अश्लील तस्वीरों का पोस्टर, जीजा अब जेल में

0
32
CG NEWS: Village walls have posters of obscene pictures of sister-in-law, brother-in-law is now in jail
CG NEWS: Village walls have posters of obscene pictures of sister-in-law, brother-in-law is now in jail

CG NEWS : गांव की दीवारों में साली की अश्लील तस्वीरों का पोस्टर, जीजा अब जेल में

Chhattisgarh news

रायगढ़। रायगढ़ इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी शर्मसार हो जाएंगे।

दअरसल एक शख्स को अपनी साली का अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आपको जानकर और भी हैरानी होगी कि आरोपी जीजा ने अपनी साली की अश्लील तस्वीरों का पोस्टर बनाकर पूरे गांव की दीवारों पर लगा दिया था। फिलहाल मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला सक्ती के मालखरौदा थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले सरोज डड़सेना का अपनी पत्नी से तलाक हो गया था। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से लंबे समय से सरोज और उनकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया था।

लेकिन दूसरी ओर तलाक के बाद सरोज बौखलाया हुआ था और ससुराल वालों को बदनाम करने का रास्ता खोज रहा था। . वहीं, ससुराल वालों को बदनाम करने के लिए आरोपी सरोज डडसेना ने साली को निशाना बनाया और उसकी अश्लील तस्वीरें बनाकर वायरल कर दी। आरोपी ने गांव की दीवारों में साली की अश्लील तस्वीरों का पोस्टर लगा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here