CG NEWS : महिला ने अपने पति की चिता पर जलकर दी जान

0
45
CG NEWS: Woman commits suicide by burning herself on her husband's funeral pyre
CG NEWS: Woman commits suicide by burning herself on her husband's funeral pyre

CG NEWS : महिला ने अपने पति की चिता पर जलकर दी जान

Chhattisgarh news

रायगढ़ । जिले में महिला के सती होने का मामला सामने आया है. चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम चिटकाकानी में एक महिला ने अपने पति की चीता पर जलकर जान दे दी.

यह जानकारी मृतिका के बेटे ने दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि चीता ठंडा होने के बाद जांच करने पर पता चलेगा कि वास्तव में महिला गुलापी जलकर मर गई या फिर गुम हो गई है.  दरअसल कल जयदेव गुप्ता का निधन हो गया था. देर शाम उनका दाह संस्कार कर परिजन घर लौट आए थे. तिजनाहवन करने और अस्थि विसर्जन के लिए चर्चा के बाद सब घर पर ही थे.

इसी बीच रात करीब 10 और 11 बजे के बीच पत्नी गुलापी गुप्ता पेशाब करने के लिए निकली, लेकिन काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजनों ने अड़ोस पड़ोस में खोजबीन शुरू की.

CG NEWS : महिला को उम्र कैद की सजा, तीन हत्याओं में थी सहयोगी

कही नहीं मिलने पर परिजन लगभग बस्ती से 500 मीटर दूर स्थित श्मशान घाट खोजने गए, जहां गुलापी तो नहीं दिखी मगर उसके कपड़े, चप्पल और चश्मा चीता के बगल में पड़ा मिला. वहीं पुलिस का कहना है कि चीता ठंडा होने के बाद उसकी जांच करने पर पता चलेगा कि वास्तव में गुलापी जलकर मर गई या फिर गुम हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here