CG NEWS : आठ लाख की इनामी महिला नक्सली हुई ढेर, जवानों द्वारा सर्च अभियान जारी

0
49
bastar news, chhattisgarhnews, bastarnews, narayanpurnews, jagdakpur, bijapur, sukma, mantoraanews
bastar news, chhattisgarhnews, bastarnews, narayanpurnews, jagdakpur, bijapur, sukma, mantoraanews

CG NEWS : आठ लाख की इनामी महिला नक्सली हुई ढेर, जवानों द्वारा सर्च अभियान जारी

Chhattisgarh news

छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र से 12 किमी दूर ग्राम बिनागुंडा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल का सर्चिंग किया।

इस दौरान टीम ने आठ लाख की इनामी एक महिला नक्सली रीता मड़ियाम का शव, एक 303 और एक .315 बोर रायफल, भारी मात्रा में हथियार और अन्य नक्सल सामग्री जब्त की। इस संयुक्त आपरेशन में कांकेर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, बीएसएफ 30 और 94वीं वाहिनी के जवान शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित है।

पुलिस जवानों द्वारा सर्च अभियान जारी है। प्राथमिक शिनाख्ती कार्रवाई के आधार पर मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली पीएलजीए कंपनी नंबर पांच की बताई जा रही है। विस्तृत रूप से शिनाख्ती कार्रवाई सुरक्षा बलों के कैंप वापसी उपरांत होगी।

इस घटना की पुष्टि एसपी आईके एलिसेला द्वारा किया गया है। 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे बड़ी नक्सली कार्रवाई हुई थी, जिसमें 29 नक्सली मारे गए थे,

जो कि हापाटोला का जंगल था। नौ जुलाई को जिला पुलिस बल, बस्तर फाइटर्स व बीएसएफ की संयुक्त टीम ने जो कार्रवाई की है वो पिछली बार हुई नक्सली घटना से एक किमी दूर बिनागुंडा का जंगल है। जवान लगातार इस क्षेत्र में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

और नक्सलियों को पीछे धकलने में सफलता मिल रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारी गई महिला नक्सली की शिनाख्ती रीता मड़ियाम के रूप में की गई है जो कि बीजापुर जिले के मनकेली गांव की रहने वाली बताई जा रही है।

महिला नक्सली जिस पीएलजीए मिलिट्री कंपनी की सदस्य है यह उत्तर बस्तर में नक्सलियों का एक लड़ाकू दस्ता है, जिसके साथ जवानों की मुठभेड़ हुई थी। वर्ष 2024 नक्‍सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 137 नक्सलियों के शव, 498 नक्सलियों की गिरफ्तारी और 461 नक्सलियों ने अब तक आत्मसमर्पण किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here