CG मौसम अपडेट : 9 जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी
Chhattisgarh News
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुछले पांच दिनों में भारी बारिश हुई है। लगातार हुई बारिश के चलते प्रदेश के सभी नदी-नाले और डैम उफान पर है। वहीं पांच दिनों से लगातार बारिश हो के चलते मौसम में भी ठंडक बनी हुई है। प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर हल्की से भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मौसम विभाग ने की मध्य छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, बलौदाबजार, कांकेर समेत अधिकांश जिलों में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।