छत्तीसगढ़ : अगले महीने रायपुर में होने वाले अपने ट्रेनिंग कैंप के लिए गौतम गंभीर की अपील

0
22
Gautam Gambhir appeals to the youth of Chhattisgarh for his training camp to be held in Raipur next month.
Gautam Gambhir appeals to the youth of Chhattisgarh for his training camp to be held in Raipur next month.

छत्तीसगढ़ : अगले महीने रायपुर में होने वाले अपने ट्रेनिंग कैंप के लिए गौतम गंभीर की अपील

Chhattisgarh News

रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एवं पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आज वीडियो जारी कर अपने नेतृत्व में होने वाले क्रिकेट मास्टरक्लास और प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की जानकारी दी ।

युवाओं से अपील कर कहा अपनी क्रिकेट स्किल और बेहतर करने इस ट्रेनिंग कैंप से जुड़ें। बता दें कि भारतीय कोच गौतम गंभीर के मेंटरशिप में आयोजित होने वाले इस शिविर का आयोजन अप्रैल-मई माह में किया जा रहा है, जिसमें युवा प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का आयोजन एकाना और अरण्य के सहयोग से किया जा रहा है। इसके अलावा, इस मास्टरक्लास में मयंक सिद्धाना (पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और दिल्ली रणजी टीम के पूर्व चयनकर्ता), सुहैल शर्मा (पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच), और अतुल रानाडे (पूर्व भारत सी टीम फील्डिंग कोच) जैसे अनुभवी कोच भी शामिल होंगे।

प्रदेश के लिए ये पहला मौका होगा जब कोई वर्तमान भारतीय कोच छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्रिकेट की ट्रेनिंग देने आयेंगे।

युवा क्रिकेटरों में इस कैंप को लेकर खासा उत्साह है। प्रदेश में लगातार क्रिकेट को लेकर चल रहे आयोजनों से छत्तीसगढ़ क्रिकेट के अच्छे दिन आने की संभावना बढ़ गई है।

भारतीय कोच गंभीर के नेतृत्व में होने वाले इस कैंप के लिए ट्रायल 22 और 23 मार्च निर्धारित की गई हैं, जो रायपुर के अवंती विहार के पास स्थित एमर्जिंग क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे। इस कैंप के लिए निर्धारित फीस में भी कुछ कटौती की गई है, 16 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों के लिए फीस ₹10,000/- एवं 16 वर्ष से कम आयु के छात्रों के लिए फीस मात्र ₹8,000 रखी गई है।

निर्धारित फीस में युवा खिलाड़ियों को क्रिकफेस्ट किट (गौतम गंभीर द्वारा हस्ताक्षरित टी-शर्ट और कैप), पोषण स्नैक्स और हाइड्रेशन, भविष्य में छात्रवृत्ति के अवसर, परिवहन सेवा, गौतम गंभीर द्वारा मेंटरशिप सत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस कैंप की अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र भी जारी किया गया है , मोबाइल नंबर: +91 8815499614 एवं ईमेल: cricfest23@gmail.com पर भी संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here