Chhattisgarh Politics : 3 कांग्रेस प्रत्याशियों पर चल गई ”लाठी”, किसने क्या कहा ? जाने प्रदेश की राजनीति
Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत Charan Das Mahant ने कोरबा लोकसभा जीत के बाद आज रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं ऐसा मानता हूं कि जब भी पूरे दिल और दिमाग से पूरी ईमानदारी से अपने लिए संघर्ष किया जाए खुदको विजयी मान कर चुनाव लड़े, तभी आप चुनाव जीतते हैं।
chhattisgarh news अगर आपके के मन में कोई कसक है या फिर किसी गलत चीज का एहसास है तब ही चुनाव लड़ने में कठिनाई होती है।
महंत ने कहा मैंने हमेशा अपने साथियों के साथ भाषण में भी कहा है जो ईश्वर को साक्षी मानकर, गरीबों के प्रति समर्पित रहते हैं। उनको भगवान, ईश्वर, खुदा या ईसा मसीह जो भी कह लीजिए वो जरुर मदद करते हैं।
ऊपर वाले के सिवा आज तक किसी ने मेरी मदद नहीं की। मुझे ये कहने में गर्व हो रहा है कि हम पांचवी बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। 3 बार जनता ने मुझे चुना 2 बार मेरी धर्म पत्नी।
CG NEWS : रायपुर के मेकाहारा और DKS हॉस्पिटल में भरे जाएंगे नए टेंडर
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद का वीडियो अपलोड करते हुए पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में भूपेश बघेल ने लिखा है कि कार्यकर्ता साथी तैयार रहें! 6 महीने 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं। फड़नवीस इस्तीफा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है।
भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं। सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं।
भूपेश बघेल ने आगे लिखा कि यह सब वही मुद्दे हैं जो राहुल गांधी जी लेकर चले हैं। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने दावा किया है कि बीजेपी में भी अंदरुनी रूप से उठापटक चल रही है।
ऐसे में देश में मध्यावती चुनाव होने की उम्मीद बन सकती है। हालांकि राजनीति की जानकारों का मानना है कि बघेल के इस बयान के पीछे के कई मायने भी हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राजनांदगांव में नामांकन रैली के दौरान पीएम मोदी के सिर पर ”लाठी” मारने की बात कही थी। इसी पर करारा जबाव देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, चरणदास महंत ने कांग्रेस को निपटाने का काम किया है। महंत के षड्यंत्र से 3 कांग्रेस प्रत्याशियों पर ”लाठी” चल गई है।
ओपी चौधरी ने कहा कि, महंत ने राजनांदगांव से भूपेश बघेल का कबाड़ा कर दिया है। सक्ती से शिव डहरिया को साढ़े 17 हजार वोटों से हरा दिया है। महंत ने बिलासपुर देवेंद्र यादव को बाहरी घोषित करते हुए हराया है।
साथ ही कहा कि, कांग्रेसियों के हित में टकराते हैं तो एक-दूसरे का सिर फोड़ते हैं।
ओपी चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, ओपी गांव के व्यक्ति हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ी कहावत का अर्थ नहीं समझे पाए हैं।
मेरा बयान किसी को हराने का नहीं था, मैंने उस पर माफी भी मांगी थी। मैं अब भी कहता हूं, मोदी के खिलाफ भूपेश मजबूती से लड़ सकते हैं। मेरे बयान को गलत ढंग से नहीं लिया जाना चाहिए।