Chhattisgarh Politics : कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहेंगे वो मिलेगा, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मिला बड़ा ऑफर

0
47
Chhattisgarh Politics: Come to Congress, you will get whatever you want, Minister Brijmohan Aggarwal got a big offer.
Chhattisgarh Politics: Come to Congress, you will get whatever you want, Minister Brijmohan Aggarwal got a big offer.

Chhattisgarh Politics : कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहेंगे वो मिलेगा, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मिला बड़ा ऑफर

Chhattisgarh news

रिकार्ड मत से रायपुर लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद भी विधायकी छोड़ने पर बृजमोहन अग्रवाल Brijmohan Agarwal के ऊहापोह का कांग्रेस भी मजा लेने लगी है.

पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की असमंजसता को देखते हुए बड़ा ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहेंगे वो मिलेगा. कांग्रेस नेता डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा में सिर फुटौव्वल चल रहा है.

बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफे के बाद भी छह महीने मंत्री रहने की बात कह रहे हैं. ये तो आने वाले समय में पता चलेगा की वो कांग्रेस में रहेंगे या बीजेपी में. लेकिन हम उनको ऑफर देते हैं वो कांग्रेस में आ जाएं, जो चाहे वो मिलेगा.

छत्तीसगढ़ में प्रमोशन में नहीं मिलेगा आरक्षण, जीएडी ने जारी किया आदेश

क्या विधायकों को भी साथ लेकर आएंगे, इस पर शिव डहरिया ने कहा कि अब देखते हैं वो किनको लेकर आते हैं.

आ तो जाएं बस, हमारे यहां सब मिलेगा. पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने प्रदेश में महापौर और अध्यक्ष चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करने की संभावना पर कहा कि राज्य सरकार की अपनी प्राथमिकताएं तय रहती है, लेकिन सरकार को जनता के हित में निर्णय लेना चाहिए. बिना सोचे-समझे कुछ नहीं करना चाहिए.

अप्रत्यक्ष चुनाव प्रजातंत्र सबूत था. वहीं बलौदाबाजार कांड की जांच के लिए भाजपा के जांच दल पर डहरिया ने सवाल उठाया कि बीजेपी को क्या अपनी सरकार की जांच पर भरोसा नहीं?

बीजेपी अनुसूचित जाति के खिलाफ है. यदि अनुसूचित जाति के साथ हैं, तो राज्यपाल के पास जो आरक्षण संशोधन विधेयक है उसे पास कराए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here