कलेक्ट्रेट में फूटा कॉलेज छात्रों का गुस्सा : शराब दुकान न हटाई तो बड़ा आंदोलन करने की दी खुली चेतावनी

0
9
college students at the Collectorate — they warned of a major protest if the liquor shop isn’t removed. bijaspur news, bastar news,
college students at the Collectorate — they warned of a major protest if the liquor shop isn’t removed. bijaspur news, bastar news,

कलेक्ट्रेट में फूटा कॉलेज छात्रों का गुस्सा : शराब दुकान न हटाई तो बड़ा आंदोलन करने की दी खुली चेतावनी

Chhattisgarh News

बीजापुर। छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. जिले के सबसे पुराने शासकीय इंद्रावती महाविद्यालय, भोपालपट्टनम मार्ग में स्थित शराब दुकान के कारण विद्यार्थियों को आय दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

शराबी उनका रास्ता रोककर उन्हें परेशान करते हैं. शराबियों से तंग आकर आज कॉलेज के विद्यार्थियों और ABVP संगठन ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए. उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कॉलेज के मुख्य रास्ते पर मौजूद शराब दुकान को हटाने की मांग की है.

छात्रों का आरोप है कि छुट्टी के समय शराब दुकान के पास कुछ लोग खुलेआम शराब पीते हैं और राह चलते छात्रों को रोककर छेड़छाड़ करते हैं. लड़की छात्रों का कहना है कि कई बार रास्ते से गुजरना तक मुश्किल हो जाता है. स्थिति इतनी खराब है कि कई पेरेंट्स अपने बच्चों को कॉलेज भेजने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

कांकेर : आदिवासी परिवारों ने किया SIR अभियान का विरोध

छात्र नेताओं ने यह भी खुलासा किया कि शराब दुकान हटाने की मांग नई नहीं है. साल 2019 में भी जिला कलेक्टर के.डी. कुंजाम को आवेदन दिया गया था, लेकिन प्रशासन ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे छात्रों में रोष और बढ़ गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here