पेड़ पर लटकी रही महिला की लाश, टहनियां काट रही महिला की करंट से मौत

0
52
Death of a woman who was cutting her udder, died hanging on a tree. chhattisgarhnews, chhattisgarh
Death of a woman who was cutting her udder, died hanging on a tree. chhattisgarhnews, chhattisgarh

पेड़ पर लटकी रही महिला की लाश, टहनियां काट रही महिला की करंट से मौत

Chhattisgarh news

जांजगीर-चांपा । जिले में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र के सरखो गांव की है। महिला परमेश्वरी बिंझवार (32) 3 महिलाओं के साथ सड़क किनारे जामुन के पेड़ से टहनियां लेने गई थी।

महिला जामुन के पेड़ में चढ़कर टहनियां काट रही थी। 33 केवी का तार पेड़ से होकर गुजरा हुआ था। टहनियां काटते समय महिला बिजली तार की चपेट में आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। नीचे खड़ी महिलाओं ने आसपास के लोगों को बुलाया।

नैला चौकी उप थाना में घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरा और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी अनुसार सोमवर की सुबह परमेश्वरी बिंझवार घर की बाड़ी में लगे सब्जी के पौधों के नार को ऊपर करने के लिए टहनियां लेने गई थी। सड़क किनारे लगे जामुन के पेड़ की टहनियां काटते समय यह हादसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here