बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का मिला शव, ह्त्या की आशंका
Chhattisgarh News
बीजापुर: बस्तर के प्रसिद्ध यूट्यूबर, पत्रकार और ‘बस्तर जंक्शन’ यूट्यूब चैनल के एडमिन मुकेश चंद्राकर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उनकी लाश को सेप्टिक टैंक में छिपाकर रखा गया था। मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे, जिसकी रिपोर्ट उनके परिवार ने बीजापुर पुलिस में दर्ज करवाई थी। इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। आज पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर उन्होंने बीजापुर के एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई करवाई। वहां मुकेश की लाश बरामद हुई। पुलिस का मानना है कि सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार को लेकर ठेकेदार से उनका विवाद हुआ था, जिसके बाद मुकेश की हत्या कर दी गई। बस्तर पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और जल्द ही इस पर विस्तृत जानकारी सामने आ सकती है। फिलहाल, उनकी लाश को निकाला जा रहा है।