Digital Skills Courses In Raipur : डिजिटल स्किल्स की दुनियाभर में बढ़ रही मांग, Arena Animation में युवाओं के लिए उपलब्ध खास कोर्सेस

0
8
Digital Skills Courses In Raipur : Demand for digital skills is increasing worldwide, special courses available for youth in Arena Animation
Digital Skills Courses In Raipur : Demand for digital skills is increasing worldwide, special courses available for youth in Arena Animation

Digital Skills Courses In Raipur : डिजिटल स्किल्स की दुनियाभर में बढ़ रही मांग, Arena Animation में युवाओं के लिए उपलब्ध खास कोर्सेस

Chhattisgarh / New Delhi

दुनियाभर में Digital Skills की मांग बढ़ रही है, बल्कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि कई कार्यक्षेत्रों में डिजिटल स्किल्स की कमी के कारण महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं,बात चाहे Games की हो या फिर Animation के क्षेत्र की, Graphic से लेकर Photoshop, Video Designing तक आज हर क्षेत्र में एक डिजिटल जरूरत प्रमुख हिस्सा है,

यही नहीं इन skills के लिए सालाना पैकेज तक करोड़ों में है, और भारत में भी Digital Skills की Demand बढ़ी हुई है ।छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए राजधानी रायपुर में ही सिर्फ Digital Skills पर फोकस्ड कोर्सेज उपलब्ध हैं रायपुर के Arena Animation में।

जानते है Arena Animation के बारे में

Arena Animation रायपुर में स्थित एक ऐसी इंस्टीट्यूट है जो पिछले __ सालों से युवा प्रतिभा और आधुनिक कौशलता यानी के डिजिटल कौशलता को उभारने में लगी हुई है ।आज सिर्फ छत्तीसगढ़ chhattisgarh में ही ग्राफिक डिज़ाइनर Graphic Designers, वीडियो एडिटर्स Video Editors के साथ-साथ VFX Designers की काफी डिमांड है।

अब जानते है कि आप कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं :

1. Video Designing
2. Graphic designing
3. Game Development
4. VFX
5. Animation

( Internal link : एनिमेशन डिजाइनर्स को 40 लाख से 60 लाख का पैकेज, फिल्मों में बढ़ी डिमांड )

ये ऐसे Courses है जिसकी डिमांड ग्लोबली है यानि के कोर्स आप सिर्फ छत्तीसगढ़ में कर के विदेशों में भी जॉब पा सकते हैं

अब जानते है आपको किस टूल्स में ट्रेनिंग दी जायेगी

1. Photoshop
2. Illustrator
3. Adobe premier
4. other Pro Tools

कैंपस प्लेसमेंट :
Campus Placement

कोर्सेज के बाद किसी भी छात्र को जॉब के लिए इधर उधर भटकने की कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि
आपके कोर्सेज पूरी होने के बाद Arena Animation एनिमेशन इंस्टीट्यूट में ही कैंपस प्लेसमेंट Campus placement के जरिए से खुद अलग-अलग कंपनी अलग-अलग राज्य या जिलों के आपको जॉब ऑफर करेगी |

Internal Link : Game डिजाइनर्स की कितनी होती है कमाई, क्या है VFX जिसके एक मिनट के लिए मिलते हैं करोड़ों जानिए डिजिटल स्किल्स के बारे में

Digital Skills: Arena Animation Courses Fee Structure

Arena Animation में फीस देने के लिए किश्त के साथ लोन की भी सुविधा है।

Training & Counseling

Arena Animation Raipur में समय-समय पर एक्सपर्ट टीचर्स द्वारा creative learning के साथ करियर ग्रोथ Career Growth को लेकर काउंसलिंग Counselling भी दी जाएगी।

तो इस गर्मी में आप भी अपने creative side को पॉलिश कीजिए, क्योंकि सीटें सीमित हैं,
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें नीचे दिए गए नंबर पर या फिर सीधे विजिट करें Arena Animation के वेबसाइट पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here