दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, वेबसाइट पर PM मोदी को गाली लिखी पोस्टर लगाया

0
26
Durg University website hacked, poster abusing PM Modi put on the website
Durg University website hacked, poster abusing PM Modi put on the website

दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, वेबसाइट पर PM मोदी को गाली लिखी पोस्टर लगाया

Chhattisgarh news

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट सोमवार को हैक हो गई। पाकिस्तानी हैकर्स ने डीयू की वेबसाइट को हैक कर पीएम मोदी को गाली लिखी पोस्टर अपलोड कर दिया। जब छात्रों ने वेबसाइट खोली तो सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे चिपके नजर आए।

हैकर्स ने पोस्ट डालकर भारत का मजाक उड़ाया। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।

हर बार की तरह इस बार भी न तो विश्वविद्यालय प्रबंधन को इसकी भनक लगी और न ही वेबसाइट संभालने वाली निजी एजेंसी को। छात्रों ने जब वेबसाइट खोली तब जाकर खुलासा हुआ। परीक्षा रिजल्ट और एडमिशन से जुड़ा हर काम इसी वेबसाइट पर निर्भर है।

लगातार हैकिंग से छात्रों को बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार शाम तक वेबसाइट हैकर्स के कब्जे में रही। शाम के बाद इसे सुधारा गया। इस बीच वेबसाइट के स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हो गए। छात्रों का कहना है कि, ये सिर्फ पढ़ाई का मामला नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा से भी जुड़ा सवाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here