EOW कोर्ट में आज एजाज ढेबर की पेशी, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Chhattisgarh News
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईओडब्ल्यू ने एजाज ढेबर और उनके परिवार के सदस्यों को नोटिस जारी किया है, और आज उनकी पेशी ईओडब्ल्यू के समक्ष कोर्ट में हो सकती है। जनवरी 2024 में, ईडी ने राज्य की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू-एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया कि भूपेश सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के पूर्व एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट ने दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला किया।
ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जांच शुरू करते हुए डुप्लीकेट होलोग्राम बनाने का खुलासा किया, जिसमें अनवर ढेबर की जमीन से बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट होलोग्राम निकाले गए थे। अब ईओडब्ल्यू एजाज ढेबर और उनके करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ कर सकती है।
हाल ही में, ईडी ने शराब घोटाले की जांच करते हुए पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर छापेमारी की और उन्हें हिरासत में लिया। कवासी को कोर्ट में पेश किया गया और उनकी रिमांड ली गई, और वे फिलहाल जेल में हैं। ईडी ने कहा था कि लखमा को घोटाले के लिए हर महीने दो करोड़ रुपये कमीशन दिया जाता था।