कोयला घोटाला मामले में कोर्ट में आज चालान पेश करेगी ईओडब्ल्यू

0
31
CG coal scam, EOW will present challan in court today
CG coal scam, EOW will present challan in court today

कोयला घोटाला मामले में कोर्ट में आज चालान पेश करेगी ईओडब्ल्यू

Chhattisgarh news 

रायपुर ; जिला न्यायालय में आज बड़ी गहमागहमी रहेगी। एसीबी ईओडब्लू कोर्ट में तीन बहुचर्चित घोटालों के मामलों में सुनवाई और आरोपी पेश किए जाने हैं। कोयला घोटाले मामले में ईओडब्लू कोर्ट में चालान पेश करेगी । यह चालान सौम्या चौरसिया,रानू साहू, समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ होगा।

आबकारी घोटाले में नकली होलोग्राम मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों की पुलिस रिमांड खत्म हो रही है। EOW दीपक द्वारी,अमित सिंह और अनुराग दिवेदी समेत प्रिज्म होलोग्राम कम्पनी के स्टेट हेड दिलीप पांडे को पेश करेगी। महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में गिरफ्तार बर्खास्तशुदा पुलिस आरक्षक सहदेव सिंह यादव को भी पेश किया जाएगा। उसकी रिमांड भी खत्म हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here