डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी : एक शख्स की मौत, गोली चलाने वाले शूटर का कराया जा रहा DNA परीक्षण

0
43
Donald Trump Shot
Donald Trump Shot

डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी : एक शख्स की मौत, गोली चलाने वाले शूटर का कराया जा रहा DNA परीक्षण

New delhi / America

अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। रिपब्लिकन और डेमोक्रेट खेमे के नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इस बीच, रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की गई है।

इस हमले में गोली ट्रंप के कान को छूकर निकल गई। फिलहाल ट्रंप सुरक्षित हैं। कथित तौर पर हमला करने वाले एक शूटर को सीक्रेट सर्विस ने मार गिराया। रैली में मौजूद एक अन्य शख्स की मौत भी हुई है।

इस बीच, जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की है। भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को हुए हमले के बाद संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) एजेंट ने बताया  कि  हमलावर की पहचान की पुष्टि करने के लिए डीएनए परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध के पास आईडी नहीं बरामद हुई थी। एफबीआई के विशेष एजेंट प्रभारी केविन रोजेक ने बताया कि बायोमेट्रिक पुष्टि की कोशिश कर रहे हैं।
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, थॉमस मैथ्यू ने गोलीबारी के लिए समारोह स्थल से कुछ ही दूर एक उत्पादन प्लांट को चुना था। वह पेंसिलवेनिया में ही बेथेल पार्क का रहने वाला था।
बताया गया है कि उसने खुद को बटलर ग्राउंड में ट्रंप के संबोधन वाले स्टेज से 130 कदम दूर पोजिशन किया था। उसके गोलीबारी करने के तुरंत बाद ही सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने उसे गोली मार दी। बाद में जांच के दौरान हमले वाली जगह से एआर-स्टाइल राइफल भी बरामद की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here