यातायात पुलिस बीजापुर द्वारा स्कूल बसों का फिटनेस चेकिंग एवं चालक परिचालकों का नेत्र स्वास्थ्य प्रशिक्षण

0
38
Fitness checking of school buses and eye health training of driver operators by Traffic Police Bijapur.
Fitness checking of school buses and eye health training of driver operators by Traffic Police Bijapur.

यातायात पुलिस बीजापुर द्वारा स्कूल बसों का फिटनेस चेकिंग एवं चालक परिचालकों का नेत्र स्वास्थ्य प्रशिक्षण

Bastar news

सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित मापदंड के अनुसार यातायात पुलिस के द्वारा आदेश्वर पब्लिक स्कूल बीजापुर, संत थॉमस स्कूल, अंकुर पब्लिक स्कूल बीजापुर, चौरा स्कूल दुगोली के बसों की चेकिंग जिसमें सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर ,हॉर्न ,वाहन का फिटनेस एवं वाहन में चिल्ड्रन हेल्पलाइन नंबर ,पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर एवं अति आवश्यक सेवाओं का टेलीफोन नंबर फास्ट एंड बॉक्स अग्नि शमन यंत्र एवं वाहन के संबंधित दस्तावेज जिसमें वाहन का बीमा, वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र वाहन पर रजिस्ट्रेशन नंबर, प्रदूषण सर्टिफिकेट, स्वास्थ्य एवं नेत्र पर प्रशिक्षण किया गया जिसमें यातायात प्रभारी उप निरीक्षक केशव सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक विजय मंडावी एवं समस्त यातायात अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here