छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री जी महादेव के नाम पर सट्टा चला रहे थे, निपट गए, संसद में संतोष पांडये ने महादेव सट्टेबाजी केस में घेरा
Chhattisgarh news
राहुल गांधी के कल के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा हुआ है, आज राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय को जब जवाब देने का मौका मिला तो उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर जमकर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि आप एक तरफ तो भगवान् शंकर का फोटो दिखाते हैं लेकिन दूसरी तरफ आपके ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महादेव के नाम पर सट्टा खिलाया करते थे।
संतोष पांडेय ने सदन में अटल जी की कविता ‘हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय’ पढ़ते हुए राहुल गाँधी की टिप्पणी पर जमकर नाराजगी जाहिर की। कांग्रेस ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए भाजपा पर आरोप लगाया हैं कि उन्होंने राहुल गांधी के बयान के साथ काट-छांट की हैं। राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हिन्दूओ के नाम पर हिंसा करने की बात कही है। उन्होंने कहा हैं कि हिन्दू समाज अहिंसक है। कांग्रेस ने राहुल गांधी के भाषण का वीडियो भी साझा किया हैं।
View this post on Instagram