G7 Summit Live : विश्व की सात बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के नेता मौजूद
New delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए इटली पहुंच गये हैं, जहां विश्व की सात बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के नेता मौजूद हैं।
इटली में कल से जी7 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हिस्सा ले रहे हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, जी7 शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधाननमंत्री, फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एनर्जी और अफ्रीका-भूमध्यसागरीय नाम के शिखर सम्मेलन सत्र में भाग लेंगे, जिसकी मेजबानी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी करेंगी।
मोदी की कोर टीम : तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल
इसके अलावा, वो जी7 शिखर सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।
इसके अलावा, माना जा रहा है, कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। वहीं, पीएम मोदी की कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात का कोई शिड्यूल नहीं है।