JOBS 2024 : CGMSC में 47 पदों पर होंगी भर्तियां, इन पदों पर निकली वैकेंसी

0
9
Bank Jobs 2024: Recruitment for 253 posts of Specialist Officer in Central Bank of India, apply till 3rd December
Bank Jobs 2024: Recruitment for 253 posts of Specialist Officer in Central Bank of India, apply till 3rd December

JOBS 2024 : CGMSC में 47 पदों पर होंगी भर्तियां, इन पदों पर निकली वैकेंसी

Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की दवा एवं उपकरण क्रेता कंपनी सीजीएमएससी में करीब दस साल बाद सीधी भर्तियां निकलने वाली है। राज्य शासन ने इसके लिए सोमवार को मंजूरी दे दी है। इसमें मैनेजमेंट, अकाउंट, इंजीनियरिंग व आईटी के लिए भर्तियां निकलेंगी। इसके लिए जल्द विज्ञापन जारी होगा।

जानकारी के अनुसार सीधी भर्तियों के ये पद संविदा के जरिए भरे जाएंगे। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन के सेटअप के तहत सात विभागीय कार्यालयों में कुल 47 पदों पर भर्तियां होंगी। इनमें प्रधान कार्यालय, गोदाम डिवीजन, उपकरण डिवीजन, प्रधान कार्यालय निर्माण, डिवीजन कार्यालय निर्माण, प्रधान कार्यालय वित्त, प्रधान कार्यालय स्थापना और आईटी जैसे विभाग हैं।

वैकेंसी में 33 पदों पर संविदा के जरिए भरे जाएंगे। वहीं 14 पोस्ट पर नियुक्तियां प्रमोशन के जरिए होगी। सीजीएमएससी की एमडी आईएएस पद्ममिनी भोई साहू के मुताबिक शासन से मंजूरी मिलने के बाद इन पदों पर भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। जिन पदों पर नियुक्तियां की जानी है।

उनमें स्टोर और पूर्ति अधिकारी, निविदा और खरीद अधिकारी, सहायक प्रबंधक (ड्रग स्टोर) निविदा और खरीद अधिकारी, सहायक अभियंता, उप अभियंता, निविदा खरीद अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, प्रशासनिक प्रबंधक, मानव संसाधन अधिकारी जैसे पद हैं।

जिन पदों पर सीजीएमएससी में नियुक्तियां निकली

सीधी भर्ती के ये 33 पद – स्टोर और पूर्ति अधिकारी 1, निविदा और खरीद अधिकारी 2, गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी 1, सहायक प्रबंधक (ड्रग स्टोर) 3, निविदा और खरीद अधिकारी 2, सहायक अभियंता 2, उप अभियंता 1, निविदा और खरीद अधिकारी ( प्रधान निर्माण कार्यालय) 1, सहायक अभियंता 1, उप अभियंता 12, सहायक लेखा अधिकारी 1, सहायक लेखा परीक्षा सह लेखाधिकारी 1, लेखा सहायक 2, प्रबंधक प्रशासनिक 1,

मानव संसाधन अधिकारी 1, सहायक सिस्टम मैनेजर 1 पद। इसी तरह इन 14 पदों पर प्रमोशन से भर्ती – उप प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण 1, उप प्रबंधक गुणवत्ता आश्वासन 1, उप प्रबंधक खरीद ऑपरेशन 1, कार्यपालन अभियंता 2, सहायक अभियंता 6, उप प्रबंधक लेखा 1 और सहायक लेखाधिकारी 2 पद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here