पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में 72 लोग गवाह बने, पेश की गई चार्जशीट

0
13
Dead body of Bijapur journalist Mukesh Chandrakar found, murder suspected c
Dead body of Bijapur journalist Mukesh Chandrakar found, murder suspected c

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में 72 लोग गवाह बने, पेश की गई चार्जशीट

Chhattisgarh News

बीजापुर। जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में SIT ने कोर्ट में 1200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट और केस डायरी लेकर IPS मयंक गुर्जर बीजापुर व्यवहार न्यायालय पहुंचे। इस हत्याकांड मामले में SIT ने कुल 72 लोगों को गवाह बनाया है। मामला बीजापुर सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

हत्याकांड की जांच के लिए राज्य सरकार ने 10 सदस्यीय जांच टीम (SIT) का गठन किया था। वहीं करीब 2 महीने तक जांच करने के बाद SIT की टीम ने जांच रिपोर्ट बनाई। जिसे आज 18 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया है।

IPS और बीजापुर ASP मयंक गुर्जर ने कहा कि पूरी जांच के दौरान डिजिटल और फिजिकल साक्ष्य को बारीकी से देखा गया है।

हमारी पूरी कोशिश है कि चारों आरोपियों को मान्यनीय न्यायालय से सख्त से सख्त सजा मिले।

आज युकेश चंद्राकर ने किया ट्वीट – मेरे भाई के केस में, पत्रकार संगठनों के द्वारा तय किये जाने वाले निर्णयों में मेरी और मेरे परिवार की सहमति है, विशेष अभियोजक की नियुक्ति के लिए चल रही चर्चा सार्थक है। हमारा साथ देने के लिए आप सबको प्रेम, आप सबको साधुवाद

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here