सस्ती शराब पीने वाले लोगों से नेता ने की खास अपील

0
41
Leader makes special appeal to people who drink cheap liquor, tamilnadu, dmkleader, TKS Elangovan, liquorcase, tkselangovan, tamilnadunews
Leader makes special appeal to people who drink cheap liquor, tamilnadu, dmkleader, TKS Elangovan, liquorcase, tkselangovan, tamilnadunews

सस्ती शराब पीने वाले लोगों से नेता ने की खास अपील

Newdelhi

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीने के मामले में 34 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इन 60 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं कल इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। अब डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन ने इस मामले में अपने विचार व्यक्त किए और उन लोगों की आलोचना की है जो इस अपराध में शामिल हैं।

टीकेएस एलंगोवन ने गुरुवार को कहा कि “जब लोगों के पास पैसे नहीं होते तो वे सस्ती अवैध शराब का सेवन करते हैं। उन्हें अवैध शराब का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनके परिवारों पर गलत असर पड़ सकता है।

टीकेएस एलंगोवन ने इस मामले को लेकर बताया है कि, ‘सरकार बहुत चिंतित है क्योंकि हमने अपने लोगों को खो दिया है। टीकेएस एलंगोवन ने कहा, विधानसभा स्थगित होने के तुरंत बाद सीएम ने आज सुबह वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। क्षेत्र के स्थानीय लोगों को पुलिस से शिकायत करनी चाहिए और पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन की वॉर रुकवा दी, लेकिन पेपर लीक रोक नहीं पा रहे”

समस्या यह है कि पुलिस में जूनियर स्तर पर कुछ लोग इन लोगों से पैसे ले रहे हैं और उन्हें छोड़ रहे हैं। पुलिस की मानसिकता भी बदलनी चाहिए।

एलंगोवन आगे बताते हैं, यह पहली बार नहीं है, पहले भी विल्लुपुरम में इसी अवैध शराब के कारण 22 लोगों की जान जा चुकी है और इसकी जांच सीबीसीआईडी ​​को दी गई थी और क्या हुआ किसी को नहीं पता।

उस समय भी मैंने बताया था कि तमिलनाडु में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री होती है। कल्लाकुरिची ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here