बंगाल के दार्जिलिंग में बड़ा ट्रेन हादसा : तीन डिब्बे पटरी से उतर गई दो बोगियां, 5 की मौत
National news
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक दार्जिलिंग में रंगापानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और कई के घायल होने की खबर है।
मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब निजबाड़ी स्टेशन के पास हुआ है।घटना के बाद तीन डिब्बे पटरी से उतर गई और दो बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई और बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
छत्तीसगढ़ में प्रमोशन में नहीं मिलेगा आरक्षण, जीएडी ने जारी किया आदेश
बताया जा रहा है कि यहां ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह जा रही थी। रंगपानी और निजबाड़ी के बीच हादसा हो गया।