मोदी आज लगातार तीसरी बार बनेंगे पीएम, समारोह में शामिल होने भारत आए चार विदेशी मेहमान
New delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आज सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कब्र पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शामख शाहदा को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। प्रधानमंत्री आज सुबह पहली बार महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद वह समदी अटल बिहारी वाजपेई के ‘सदैव अटल’ स्थल पर भी गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘मोदी-मोदी’ और ‘मोदी जी को जय श्री राम’ जैसे नारे लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया.
लोगों के ‘एथेल बिहारी वाजपेई अमर रहें’ चिल्लाने की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।