नव्या–विधि गुट का खुलासा – होटल, पब और पार्टियों से चल रहा था ड्रग्स सिंडिकेट

0
66
Drugs syndicate case: List of more than 850 suspects prepared with the help of Navya Malik, Vidhi Agarwal mantoraa news chhattisgarh bhilai durg
Drugs syndicate case: List of more than 850 suspects prepared with the help of Navya Malik, Vidhi Agarwal mantoraa news chhattisgarh bhilai durg

नव्या–विधि गुट का खुलासा – होटल, पब और पार्टियों से चल रहा था ड्रग्स सिंडिकेट

Chhattisgarh news

रायपुर पुलिस ने राजधानी में सक्रिय ड्रग्स सिंडिकेट का बड़ा भंडाफोड़ किया है। मुख्य आरोपी नव्या मलिक, विधि अग्रवाल और रुपिंदर उर्फ पाब्लो की गिरफ्तारी के बाद 850 से अधिक संदिग्धों की सूची तैयार की गई है। इसमें कई हाई-प्रोफाइल परिवारों, कारोबारी और रसूखदार लोगों के नाम भी शामिल हैं।

जांच में सामने आया है कि आरोपी वॉट्सऐप ग्रुप और ऑनलाइन फॉर्म के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ते थे और पार्टियों में सप्लाई होती थी। होटल, पब और आफ्टर-पार्टियों का इस्तेमाल डिलीवरी के लिए किया जाता था। पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क को कई प्रभावशाली लोग संरक्षण दे रहे थे।

प्रमुख प्रभावित इलाके: शंकर नगर, कबीर नगर, आमानाका, कालीबाड़ी, समता कॉलोनी, कटोरा तालाब, VIP रोड, देवेंद्र नगर और मंदिर हसौद।

फिलहाल क्राइम ब्रांच, EOW और ACB की संयुक्त टीम जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि 850 संदिग्धों में से कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here