कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर नक्सली हमला : भूपेश बघेल
Chhattisgarh Bastar News
बीजापुर। कल रात बीजापुर ज़िले के ग्राम मारुड़बका निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की नक्सलियों ने लिंगापुर मेले में हत्या की है। इस हमले की भूपेश बघेल ने निंदा की और कहा, हम नागा भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को दुःख सहने की शक्ति दे। पिछले वर्ष अक्टूबर माह में नागा भंडारी के छोटे भाई, मारुड़बका के पूर्व सरपंच और कांग्रेस कार्यकर्ता तिरुपति भंडारी की भी नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या की थी।
एक तरफ़ कथित “सुशासन तिहार” में नक्सली उन्मूलन के काग़ज़ी दावे हो रहे हैं तो दूसरी तरफ़ निर्दोष आदिवासियों की नक्सली हत्या कर रहे हैं। विज्ञापनजीवी सरकार आदिवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह से नाकाम है। इधर जानें जा रही हैं, उधर सरकार तिहार मना रही है।