नक्सलियों ने 5000 किलोग्राम बारूद लोड वैन को लुटा, फोर्स की सैकड़ों बस उड़ा सकते है नक्सली

0
12
Naxalites looted a van loaded with 5000 kg of ammunition, Naxalites can blow up hundreds of force buses with 5000 kg of ammunition
Naxalites looted a van loaded with 5000 kg of ammunition, Naxalites can blow up hundreds of force buses with 5000 kg of ammunition

नक्सलियों ने 5000 किलोग्राम बारूद लोड वैन को लुटा, फोर्स की सैकड़ों बस उड़ा सकते है नक्सली

Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मंगलवार को नक्सलियों ने 5000 किलोग्राम बारूद लोड वैन को लूट लिया है। इस घटना के बाद से छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है। फोर्स के मुताबिक लगातार ऑपरेशन के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं और वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। एक्सपर्ट की माने तो विस्फोटक इतना है कि फोर्स की 100 बसों को उड़ा सकता है। बताया जा रहा है कि 25-25 किलो की 200 पेटियों में बारूद भरा था।

पत्थर खदान में लूटने के लिए करीब 40 से ज्यादा की संख्या में नक्सली पहुंचे थे। मामला बलगांव थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक बारूद को झारखंड सीमा से लगे सुंदरगढ़ जिले के बैंग पत्थर खदान ले जाया जा रहा था, तभी नक्सलियों ने अटैक कर दिया। ड्राइवर को किडनैप कर वैन सहित बारूद को जंगल की ओर ले गए

बताया जा रहा है कि 25-25 किलो की 200 पेटियों में बारूद भरा था।

पत्थर खदान में लूटने के लिए करीब 40 से ज्यादा की संख्या में नक्सली पहुंचे थे। मामला बलगांव थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक बारूद को झारखंड सीमा से लगे सुंदरगढ़ जिले के बैंग पत्थर खदान ले जाया जा रहा था, तभी नक्सलियों ने अटैक कर दिया। ड्राइवर को किडनैप कर वैन सहित बारूद को जंगल की ओर ले गए।

SBI CBO JOBS 2025 : एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 29 मई

बारूद गोदाम के कर्मचारी अरुण कुमार ने बताया कि जैसे ही वैन खदान पहुंची। यहां गाड़ी से विस्फोटक को उतार लिया गया था।

इस दौरान खदान में नक्सली आए। ड्राइवर और मजदूरों को बंदूक दिखाकर धमकाया। नक्सलियों ने वैन से अनलोड किए गए बारूद के पैकेट्स को दोबारा वैन में रखने को कहा। इसके बाद माओवादी ड्राइवर को अगवा कर वैन को अपने कब्जे में लेकर जंगल की ओर ले गए। जंगल के भीतर पहले से 40 से अधिक नक्सली इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बारूद को वैन से जंगल में उतार लिया। इसके बाद ड्राइवर और वैन को वहीं छोड़कर बारूद लेकर जंगल में चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here