विधायक देवेंद्र यादव को तीसरी बार नोटिस जारी
Chhattisgarh news / Chhattisgarh politics
दुर्ग. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को अश्लील एमएमएस के मामले में बयान दर्ज कराने की नोटिस के बाद अब भिलाई विधायक को बलौदाबाजार जिला कार्यालय में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने तीसरी बार नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उनके सेक्टर 5 भिलाई स्थित कार्यालय पर चस्पा किया गया था, जिसे कार्यालय कर्मचारियों के अनुसार असामाजिक तत्वों ने निकाल दिया है.
छत्तीसगढ़ के सीनियर कांस्टेबलों को भी केस में जांच अधिकारी बनाने का आदेश जारी
इससे पहले भी दो बार उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित नहीं हुए. बलौदाबाजार पुलिस ने 18 जुलाई को यानी आज सुबह 10 बजे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. दरअसल विधायक देवेंद्र यादव ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में पिटिशन दायर किया है.