रायपुर में धरना-प्रदर्शन पर अब शुल्क! नगर निगम के फैसले से संगठनों में नाराज़गी

0
20
Chhattisgarh news raipur nagar nigam
raipur nagar nigam chhattisgarh news

रायपुर में धरना-प्रदर्शन पर अब शुल्क! नगर निगम के फैसले से संगठनों में नाराज़गी

Chhattisgarh News

राजधानी रायपुर में सार्वजनिक स्थानों पर धरना-प्रदर्शन और पंडाल लगाने के लिए अब शुल्क देना होगा। रायपुर नगर निगम ने नया नियम लागू करते हुए धरना-प्रदर्शन के लिए ₹500 और पंडाल लगाने पर ₹5 प्रति वर्ग फुट शुल्क तय किया है।

महापौर मीनल चौबे के अनुसार, हर प्रदर्शन के बाद सफाई, ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च बढ़ता है, जिसे सुव्यवस्थित करने और सार्वजनिक स्थल साफ रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। निगम इस शुल्क को आगे बढ़ाकर ₹1,000 करने पर भी विचार कर रहा है।

विरोध तेज:
सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला करार दिया है। किसान नेता तेजराम विद्रोही ने कहा, “यह फैसला लोकतंत्र की हत्या जैसा है। जनता की आवाज़ को पैसे में तौलना गलत है।”

नवा रायपुर में रोक:
उधर, नवा रायपुर में रखरखाव कार्यों के चलते दो महीने के लिए सभी धरना-प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने किसी भी अन्य स्थान पर भी प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने के निर्देश दिए हैं।

  • रायपुर में धरना पर ₹500 शुल्क

  • पंडाल: ₹5 प्रति वर्ग फुट

  • शुल्क बढ़कर ₹1,000 तक हो सकता है

  • संगठनों ने किया विरोध — “अधिकारों पर हमला”

  • नवा रायपुर में 2 महीने तक धरना पूर्ण रूप से बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here