छत्तीसगढ़ में दो युवकों की दर्दनाक मौत, मॉब लिंचिंग की आशंका
Chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना को लेकर दो तरह की बातें की जा रही है आशंका है कि इन युवकों के साथ मॉब लिंचिंग हुआ है। बताया जा रहा है कि करीब दर्जनभर लड़कों ने ट्रक में मवेशी भरकर ले जाने के दौरान इनका पीछा किया।
ट्रक को महानदी पुल में रूकवाया और इनकी जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस को इनमें से दो युवकों की लाश महानदी में पड़ी हुई मिली। दूसरी यह की कि दोनों लड़के मारपीट होने से डर गए, फिर महानदी में कूदकर अपनी जान दे दी।
हालांकि फिलहाल मौत की असल वजह की पुष्टि नही हुई है। ये पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। जिसका इलाज जारी है।