न्यूड पार्टी कराने वाला निकला सरकारी लिपिक, करोड़ों का क्लब मालिक

0
30
The person organizing the nude party turned out to be a government clerk and a club owner worth crores. mantoraa news, chhattisgarh news, nude party,
The person organizing the nude party turned out to be a government clerk and a club owner worth crores. mantoraa news, chhattisgarh news, nude party,

न्यूड पार्टी कराने वाला निकला सरकारी लिपिक, करोड़ों का क्लब मालिक

Chhattisgarh News

रायपुर। रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजित करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया है। यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी के पोस्टर वायरल हुए जिनमें न्यूड कपल्स को पार्टी में आमंत्रित किया गया था।

सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ते ही कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। इस विवाद के बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयोजन से जुड़े लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है।

हिरासत में लिए गए लोगों में सूरजपुर जिला अस्पताल के तत्कालीन लिपिक जेम्स बेग का नाम भी सामने आया है। पूर्व में जेम्स बेग जिसे गोल्डन मैन के नाम से जाना जाता है उसके अलावा 5 लोगों पर पहले से ही एक अन्य मामले में अपराध दर्ज हैं।

उन पर सूरजपुर जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर एक फर्म को गलत तरीके से लगभग 83 लाख 20 हजार रुपये का भुगतान करने का आरोप है।इस मामले में उनके खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में अपराध दर्ज है।

CG JOBS 2025 : 700 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

पुलिस के अनुसार न्यायालय से अग्रिम जमानत पर होने के बाद उसे पूछताछ के लिए कई बार नोटिस भेजा गया लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहा।

पुलिस ने रायपुर स्थित जेम्स बेग के क्लब में भी नोटिस चस्पा किया था परंतु जेम्स बेग ने अब तक कोई सहयोग नहीं किया। पुलिस ने न्यायालय को इस बारे में जानकारी दे दी है और आगे की जांच जारी है।

नेपाल में Gen-Z क्रांति : कैसे, क्यों अब आगे क्या होंगे हालात ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here