फूलो देवी नेताम संसद में बेहोश हुई, NEET मुद्दे पर कर रही थी प्रदर्शन, देखे वीडियो
New Delhi
कांग्रेस पार्टी की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम को चक्कर आने के बाद संसद से एम्बुलेंस में ले जाया गया. वे NEET मुद्दे पर सदन के वेल में प्रदर्शन कर रही थीं, तभी यह घटना हुई. उन्हें आरएमएल अस्पताल ले जाया जा रहा है. खबर है कि हंगामे के बीच फूलो देवी की तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गईं. साथी सांसदों ने फूलो देवी को संभाला और तुरंत एंबुलेंस बुलाई.
ST, SC युवक युवतियों के लिए होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
संसद परिसर में फूलो देवी को लेकर जाने का वीडियो सामने आया है. इसमें आगे AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी बैठी दिख रही हैं. बता दें कि फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके की रहने वाली हैं और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं. वे छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं.
View this post on Instagram