नशे में धुत मिला प्राचार्य, सोशल मीडिया में हो रहा वीडियो वायरल, देखे वीडियो
Chhattsigarh news
नशे में धुत हो कर स्कूल पहुंचना अब धीरे धीरे सामान्य होता जा रहा है, दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों में हर दूसरे या तीसरे दिन ऐसी खबरें मिल जाती है, जिसमें कोई शिक्षक नशे में स्कूल पहुँचता है या फिर स्कूल में ही पहुँच कर नशा करता हुआ पाया जाता है.
मामला शासकीय हाईस्कूल गिंदोला, विकासखंड बलौदाबाजार का है.जहाँ स्कूल गेट के सामने ही स्कूल के प्राचार्य नशे में धुत गिरे हुए दिखाई दिए, आज से स्कूल का नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने वाला था. परमेश्वर सेन शासकीय हाईस्कूल गिंदोला में प्राचार्य के पद पर पदस्थ है, जो आज स्कूल गेट के पास नशे में धुत्त मिला. इसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया में वायरल किया है.
View this post on Instagram