UPSC सेलेक्सन पर उठ रहे सवाल, पूजा खेडकर के बाद अब पूर्व IAS अभिषेक सिंह पर भी आरोप

0
54
After trainee IAS Pooja Khedkar, now former 2011 batch IAS officer Abhishek Singh (IAS Abhishek Singh)
After trainee IAS Pooja Khedkar, now former 2011 batch IAS officer Abhishek Singh (IAS Abhishek Singh)

UPSC सेलेक्सन पर उठ रहे सवाल, पूजा खेडकर के बाद अब पूर्व IAS अभिषेक सिंह पर भी आरोप

New Delhi / UPSC selection

पूजा खेड़कर फ़र्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र मामले के बाद अब एक के बाद एक नए मामले खुलते जा रहे है, ट्विट्टर में भी लगातार EWS SCAM ट्रेंड पर है वहीँ कुछ Twitter users जितने भी सिलेक्शन हुए है उन पर सवाल उठा रहे है.

2011 बैच के पूर्व आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह () पर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र का उपयोग करने का आरोप लगे हैं। यह विवाद पूर्व आइएएस का इंटरनेट मीडिया पर जिम में कसरत व डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है। इसके बाद उनके दिव्यांगता श्रेणी में आइएएस बनने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अभिषेक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

पदस्थ B.Ed डिग्रीधारकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

नवंबर 2023 में त्यागपत्र देने वाले अभिषेक ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखे लंबे पोस्ट में कहा, ‘मैं अपने पुरुषार्थ, कर्मठता और साहस के लिए जाना जाता हूं। किसी की कृपा के लिए नहीं। मैंने अपने जीवन में जो कुछ हासिल किया है अपने दम पर हासिल किया है, किसी आरक्षण के दम पर नहीं।’

अपने पारिवारिक प्रभुत्व के आरोपों पर भी उन्होंने लिखा… ‘मेरे लिए कहा गया है कि मेरे पिताजी आइपीएस अधिकारी थे इसलिए मुझे फायदा मिला। वे बहुत गरीब परिवेश से निकलकर पीपीएस अधिकारी बने, आइपीएस में प्रमोट हुए थे। उनकी तीन संतानें हैं, यानी मेरी एक छोटी बहन और एक छोटा भाई।

मानसिक रूप से दिव्यांग, प्रशासनिक सेवा में चयन, पिता की संपत्ति 40 करोड़ रूपये, UPSC पर उठ रहे सवालpooja khedkar

उन्होंने भी यूपीएससी की तैयारी की पर सेलेक्शन नहीं हो सका, इसके अलावा मेरे सात और रिश्ते के भाई-बहनों ने प्रयास किया, कई कर भी रहे हैं, अभी तक किसी का भी चयन नहीं हो सका है। अपने पूरे खानदान में मैं इकलौता आइएएस में चयनित हुआ।’

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ योजना के 51 प्रतिशत आवेदन खारिज

उन्होंने लिखा…’जबसे मैंने आरक्षण के पक्ष में आवाज उठाना शुरू किया है, आरक्षण विरोधियों की पूरी सेना ने सारे काम छोड़कर मेरे खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनको यह बात हजम नहीं हो रही कि एक जनरल कैटेगरी का लड़का आरक्षण के पक्ष में कैसे बोल रहा है? पहले तो आपने मेरी कास्ट पर ही सवाल उठाया और कहा कि मैं झूठा सिंह हूं, फिर आपने कहा कि मैं अपनी नौकरी वापिस मांग रहा हूं, और अब कह रहे हैं कि मैंने नौकरी आरक्षण से ली है।

देश की सर्वोच्च सेवा में सेलेक्शन लेना, उसमें निर्भीक निडर बिना किसी का दबाव माने ईमानदारी से कार्य करना, और अपनी मर्जी से उसे छोड़ दोबारा शून्य से शुरुआत करना। जब भविष्य अंधकार में छुपा हो तब भी उसमें सूरज ढूंढ़ने का हौसला लिए, आंखों में अनगिनत सपने लिए, अपने दम पर आगे बढ़ जाना, साहब इसके लिए चट्टान का कलेजा चाहिए।’

IAS अधिकारी पूजा खेडकर के पेरेंट्स समेत 7 पर FIR, मां मनोरमा पर जमीन हड़पने का आरोप

इन सभी खबरों के बीच अब यूपीएससी के सेलेक्शन प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here