राहुल गांधी ने संसद में दिखाई भगवान शिव की फोटो, कुरान, गुरु नानक और जीसस का भी किया जिक्र
New delhi
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज लोकसभा में बीजेपी, आरएसएस और पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने जय संविधान कहकर अपने भाषण की शुरुआत की और कहा कि आइडिया ऑफ इंडिया कहे जाने वाले संविधान पर लगातार संगठित हमले हो रहे हैं. हममें से कई लोगों पर व्यक्तिगत हमले भी किए गए हैं. कुछ नेता अभी भी जेल में हैं. जिसने भी सत्ता का विरोध किया या गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया, उसे कुचल दिया गया.
इस दौरान राहुल गांधी ने सदन में भगवान शिव की तस्वीर भी दिखाई. उन्होंने कहा कि शिवजी से कभी न डरने की शक्ति मिलती है. शिवजी ने हमे सत्य से कभी पीछे नहीं हटने की प्रेरणा मिलती है. बाएं हाथ में शिवजी का त्रिशुल अहिंसा का प्रतीक है.
दाहिने हाथ में होता तो हिंसा का प्रतीक होता. सत्य, साहस और अहिंसा हमारा संबल है. हालांकि, इस पर स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि नियम के तहत यह उचित नहीं है.
View this post on Instagram
इसके बाद राहुल गांधी ने कुरान, गुरु नानक और जीसस का जिक्र करते हुए कहा कि कुरान में लिखा है कि डरना नहीं है. जीसस का कहना है डरो मत और डराओ मत. सभी ग्रंथों में अहिंसा और डर को मिटाने की बात कही गई है. हमारा देश अहिंसा का देश है. अहिंसा हिंदुओं का प्रतीक है. सत्ता पक्ष वाले हिंदू नहीं है. केंद्र की बीजेपी सरकार के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने मुझ पर भी हमला किया था. ईडी ने प्रधानमंत्री के कहने पर मुझसे 55 घंटे पूछताछ की थी.