रायगढ़ : पढ़ने आई युवती से दुष्कर्म, 3 बार कराया गर्भपात

0
37
CG NEWS: Even third gender is not safe, becomes victim of unnatural incest chhattisgarh news, mantoraanews
CG NEWS: Even third gender is not safe, becomes victim of unnatural incest chhattisgarh news, mantoraanews

रायगढ़ : पढ़ने आई युवती से दुष्कर्म, 3 बार कराया गर्भपात

Chhattisgarh news

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पढ़ने आई युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा गर्भवती हो गई। आरोपी युवक ने छात्रा का 3 बार गर्भपात कराया। इसके बाद वह शराब के नशे में छात्रा से गाली-गलौज और मारपीट करता था।

इससे तंग आकर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक जांजगीर-चांपा जिले में रहने वाली 24 वर्षीय युवती साल 2021 में रायगढ़ पढ़ने के लिए आई थी। वह किराए का मकान लेकर रह रही थी। तभी समअजीत महंत से उसकी जान पहचान हुई।

युवक ने साल 2022 जनवरी में शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब वह किराए के मकान में मिलने आता तो नशे में धुत होकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करता था। ऐसे में युवती तंग आकर अपने किराए के मकान को बदल दी, लेकिन वह भी वहा पहुंच गया।

गुरुवार की शाम को युवती पार्क के पास टहल रही थी, तो समअजीत वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इससे परेशान होकर पीड़िता ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जब भी वह शादी के लिए कहती समअजीत टालमटोल कर देता। इस दौरान पीड़िता तीन बार गर्भवती हुई, लेकिन आरोपी ने शादी के बाद बच्चा करने की बात कहकर तीनों बार गर्भपात करा दिया। इसके बाद वह शादी से इनकार करने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here