Raipur Breaking: गर्लफ्रेंड ने EX बॉयफ्रेंड पर कराया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

0
5
Raipur Breaking: Girlfriend got her ex-boyfriend attacked, accused Raj Thakur arrested
Raipur Breaking: Girlfriend got her ex-boyfriend attacked, accused Raj Thakur arrested chhattsigarh news

Raipur Breaking: गर्लफ्रेंड ने EX बॉयफ्रेंड पर कराया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh News

राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में एक युवक पर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामलें में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया है कि नगर निगम वाइट हाउस के पास युवती ने अपने पुराने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर नए बॉयफ्रेंड से मारपीट करने के बाद धारदार हथियार से वारकर दिया।

मामलें में जानकारी ये निकलकर सामने आई है कि एक गर्लफ्रेंड ने अपने पुराने बॉयफ्रेंड राज सिंह ठाकुर को लेकर सफान खान से मिलने वाइटहाउस पहुंची जिसके बाद पीड़ित सफान खान युवती ने मारपीट की और आक्रोश में आकर आरोपी राज सिंह ठाकुर ने सफान खान पर नुकीले हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वारकर दिया।

थाना प्रभारी की तत्परता के चलते आरोपी राज सिंह ठाकुर को तत्काल गिरफ्तार में ले लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here