Raipur: तेलीबांधा जूक बार में कारोबारी पर जानलेवा हमला
Chhattisgarh news
रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के जूक बार में रविवार देर रात एक कारोबारी पर जानलेवा हमला हुआ। दुर्ग-भिलाई का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर प्रखर चंद्राकर अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी रहा था, तभी कारोबारी अजय शंकर पांडेय पर उन्होंने बेरहमी से हमला किया। आरोपियों ने पिस्टल के बट्टे से पांडेय के चेहरे पर वार किया, जिससे उनकी नाक की हड्डी टूट गई।
प्रखर चंद्राकर वही अपराधी है, जिसने हाल ही में भिलाई-दुर्ग में पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश अमित जोश को पिस्टल सप्लाई की थी। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रखर की मां भाजपा नेत्री हैं और पूर्व में भिलाई से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। जेल से दो हफ्ते पहले ही रिहा हुआ प्रखर अब खुलेआम राजधानी में आतंक मचा रहा है।
for advertising : Content Marketing or Anchor Videos Marketing : Whatsapp us : 7067249705
हमले में पुलकित चंद्राकर (307 का फरार आरोपी), मुकुल सोना, प्रेम और अन्य अपराधी भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
सुरक्षा की बड़ी चूक यह भी रही कि अमन प्रताप सिंह नामक व्यक्ति ने गृहमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर आरोपियों की तत्काल रिहाई के लिए पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने ठुकरा दिया।
इस पूरे घटनाक्रम ने राजधानी की कानून-व्यवस्था और पुलिस पर राजनीतिक दबाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल उठता है – जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर अपराधी कैसे खुलेआम पिस्टल लहराते हैं और सत्ता से जुड़े लोग ऐसे अपराधियों को बचाने की कोशिश क्यों करते हैं?
भूमि राजस्व संहिता संशोधन विधेयक 2025 – Political Propaganda या Real Threat?
छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरें पाने के लिए अभी जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप से


