Raipur इंद्रप्रस्थ कॉलोनी हत्याकांड : भूमि सौदे में धोखाधड़ी का मामला, प्रॉपर्टी डीलर भी फंसे

0
7
Raipur Indraprastha Colony murder case: Case of fraud in land deal, property dealer also implicated
Raipur Indraprastha Colony murder case: Case of fraud in land deal, property dealer also implicated

Raipur इंद्रप्रस्थ कॉलोनी हत्याकांड : भूमि सौदे में धोखाधड़ी का मामला, प्रॉपर्टी डीलर भी फंसे

Chhattisgarh Raipur News

रायपुर। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सूटकेस में युवक की लाश मिलने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या का कारण भूमि सौदे में धोखाधड़ी था। मृतक की पहचान किशोर पैकरा, निवासी एचएमटी चौक, हांडीपारा के रूप में हुई थी, जो शारीरिक रूप से अक्षम था और व्हीलचेयर पर चलता था।

सूत्रों के अनुसार, मोहदी गांव में स्थित किशोर पैकरा की जमीन का सौदा आरोपी वकील अंकित उपाध्याय द्वारा कराया गया था।

जमीन की बिक्री 50 लाख रुपये में हुई थी, लेकिन किशोर को केवल 30 लाख रुपये ही दिए गए। जब किशोर को इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो उसने 20 में से 10 लाख रुपये की मांग की, जिसके बाद आरोपी दंपति ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

watch video : Raipur Cement Murder Case: सीमेंट से भरे ट्रॉली बैग में मिली सड़ी-गली लाश, सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध

जांच में सामने आया कि पहले किशोर की गला रेतकर हत्या की गई, फिर उसके शव को लाल रंग के सूटकेस में बंद कर, सीमेंट भरकर पैक किया गया और अंत में स्टील ट्रंक में डालकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। ट्रंक पर मौजूद ‘हब्बू भाई’ नाम की मार्किंग और CCTV फुटेज के जरिए पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। वारदात को अंजाम देने के बाद दंपति रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली फरार हो गए थे।

आरोपी अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा, दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। रायपुर पुलिस की 3 सदस्यीय टीम आज शाम की फ्लाइट से दोनों को लेकर रायपुर लौट रही है। फिलहाल पुलिस इस जघन्य हत्याकांड के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।

क्राइम ब्रांच ने मामले में दो प्रॉपर्टी डीलरों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। आशंका जताई जा रही है कि इन डीलरों की भूमिका भी सौदे या साजिश में हो सकती है।

बीजापुर : जिन्हें करनी थी रक्षा वही बने हैं भक्षक, ग्रामीणों ने बताई आप बीती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here