Raipur news : फटकार मिलने पर अपने ही अधिकारी को गोलियों से भूना

0
23
Constable in ITBP 38th Battalion (India Tibetan Border Security Force) camp located at Muddipar
Constable in ITBP 38th Battalion (India Tibetan Border Security Force) camp located at Muddipar

Raipur news : फटकार मिलने पर अपने ही अधिकारी को गोलियों से भूना

Chhattisgarh news

रायपुर। मुड़ीपार स्थित ITBP 38वीं बटालियन (भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल) कैंप में कॉन्स्टेबल ने इंसास राइफल से ASI की गोली मारकर हत्या कर दी। एएसआई ने आरक्षक के सिर और सीने पर 18 गोलियां बरसाई हैं। पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सुबह 9 बजे की है। मॉर्निंग परेड के दौरान एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया के डांटने से गुस्से में आकर आरक्षक सरोज कुमार ने फायरिंग की है। इसकी जानकारी मिलने पर खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

आरोपी से पूछताछ की जा रही है। ITBP की 38वीं बटालियन के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आरोपी कॉन्स्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है।

अग्निवीर भर्ती 2025 : 10 अप्रैल तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

वहीं मृतक ASI देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा के रहने वाले थे। दोनों रायपुर के ITBP 38Bवीं बटालियन के कॉलोनी में ही रहते थे। आरोपी आरक्षक सरोज कुमार के 5 और 3 साल के दो बेटे हैं। आरोपी परिवार के साथ ही रहता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here