रायपुर : 4 मार्च को 28 इलाकों में 10 घंटे तक नहीं होगी पानी सप्लाई

0
15
Raipur: There will be no water supply for 10 hours in 28 areas on March 4.
Raipur: There will be no water supply for 10 hours in 28 areas on March 4.

रायपुर : 4 मार्च को 28 इलाकों में 10 घंटे तक नहीं होगी पानी सप्लाई

Chhattisgarh news

रायपुर। रावणभाठा फिल्टरप्लांट के अंतर्गत 150 एमएलडी प्लांट की 1400 एमएम व्यास की एचएस रॉ वाटर पाइपलाइन में भाठागांव चौक के पास लीकेज की मरम्मत हेतु 4 मार्च 2025, मंगलवार को 10 घंटे का शटडाउन लिया जाएगा।

नगर निगम जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता, फिल्टरप्लांट, नर सिंह फरेन्द्र ने जानकारी दी कि इस मरम्मत कार्य के कारण 4 मार्च को 150 एमएलडी प्लांट से जुड़ी कई प्रमुख इलाकों में पानी की आपूर्ति में व्यवधान होगा।

प्रभावित इलाकों में भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी.नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा और नया 80 एमएलडी प्लांट से जुड़े बैरन बाजार (नया), देवेन्द्र नगर (नया), संजय नगर और मोतीबाग शामिल हैं।

इस कारण, 4 मार्च 2025 को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगा, लेकिन संध्याकालीन जलप्रदाय नहीं किया जाएगा। अन्य जलागारों और पावरपंपों से जलप्रदाय सामान्य रूप से जारी रहेगा। 5 मार्च को सुबह से सभी टंकियों से जलप्रदाय की व्यवस्था सामान्य हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here