रायपुर का अधूरा स्काईवॉक अब होगा पूरा, रमन के कार्यकाल में हुआ था शुरू
Chhattisgarh news
बीते सात वर्षों से निर्माण कार्य पूरा होने के इंतजार में लटका हुआ स्काई वॉक का निर्माण अब पूरा किया जाएगा। इसके लिए विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने फैसला लिया कि स्काई वॉक का निर्माण पूरा किया जाएगा।
इस बैठक में विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू सहित अन्य विधायक व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि शास्त्री चौक से स्काई वॉक का निर्माण पूरा किया जाएगा।
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव सहित दो और लोगों के खिलाफ वारंट जारी
इसका निर्माण पिछली योजना के तहत ही होगा। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात की सुविधा को देखते हुए ही स्काई वॉक का निर्माण पूरा किया जा रहा है। अब ड्राइंड डिजाइन तैयार कर स्काई वॉक का काम पूरा किया जाएगा।