राजनांदगांव BREAKING : नक्सलियों का मुखबिर निकला पंचायत सचिव, इस तरह होती थी आय

0
41
Rajnandgaon BREAKING: Panchayat Secretary turns out to be an informer of Naxalites
Rajnandgaon BREAKING: Panchayat Secretary turns out to be an informer of Naxalites

राजनांदगांव BREAKING : नक्सलियों का मुखबिर निकला पंचायत सचिव, इस तरह होती थी आय

Rajnandgaon news

मोहला-मानपुर : नक्सलियों का सहयोग करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक ग्राम पंचायत सचिव भी शामिल है, जो नक्सलियों की मदद करता था।

मोहला पहुंचे राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने बताया कि जिला पुलिस व आईटीबीपी ITBP ने मानपुर ब्लॉक के मदनवाडा क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्रवाई की और नक्सलियों के 4 सहयोगियों को पकड़ा और एक ट्रैक्टर जब्त किया। नक्सलियों का यह ट्रैक्टर सहयोगी किराए से चलाते थे। किराए की आय से नक्सली अपनी दैनिक जरूरतों की पूरा करते थे।

चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन अलर्ट

यह ट्रैक्टर हार्डकोर नक्सली बलदेव ऊर्फ अशोक रेड्डी, विजय रेड्डी ऊर्फ शंकर, लोकेश सलामे उर्फ हरसिंग के इशारे पर चलता था। नक्सलियों ने ट्रैक्टर लेवी के पैसे से खरीदा था। सुरक्षाबलों ने सहयोगियों के पास कैश, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, बैंक पास बुक समेत अन्य सामान जब्त किए। आईजी झा ने बताया कि नक्सल सहयोगी अरविंद तुलावी, रामकिशन यादव, सुशील साहू व ग्राम पंचायत सचिव महेश मेश्राम है, जो राजनांदगांव और कारेकट्टा गांव के निवासी है। इन चारों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

CG NEWS : ठग महिला के खिलाफ रायपुर SP से शिकायत, खुद को बताती है डिप्टी सीएम की बहन, देखे वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here