चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन अलर्ट
New Delhi
एयरपोर्टपर बम की धमकी वाला ई-मेल पहले 29 अप्रैल, 18 जून और कल 24 जून को प्राप्त मिला है.अधिकारियों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद सोमवार को नागपुर एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने गहन तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि इलाके में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
नागपुर एयरपोर्ट को दो महीने में चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद शहर प्रशासन अलर्ट हो गया है. लगातार ईमेल आने की वजह से एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
एयरपोर्ट ऑथोरिटी को धमकी का ईमेल आने के बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की ओर से परिसर की जांच की जा रही है. इसके साथ ही धमकी भरे ईमेल कौन भेज रहा है, इसके लिए भी साइबर की टीम को लगाया गया है. पिछले दो महीनों में चौथी बार ये धमकी भरा ईमेल मिलने की वजह से प्रशासन में खलबली मच गई है.
ठग महिला के खिलाफ रायपुर SP से शिकायत, खुद को बताती है डिप्टी सीएम की बहन, देखे वीडियो
“भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को एयरपोर्ट के शौचालय में पाइप बम रखे जाने के बारे में ईमेल मिला था. ई-मेल मिलने के बाद सुबह नागपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को सूचित किया गया था.
सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट परिसर का जांच की. लेकिन, उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. मंगलवार को फिर वही हुआ. लगातार हो रही इस तरह की घटना से पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया है.