बस्तर के विकास का रोडमैप : पीएम मोदी से मिले सीएम साय

0
19
Roadmap for development of Bastar: CM Sai met PM Modi
Roadmap for development of Bastar: CM Sai met PM Modi

बस्तर के विकास का रोडमैप : पीएम मोदी से मिले सीएम साय

Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिल्ली में नरेंद्र पीएम मोदी से मुलाकात कर बस्तर के विकास का रोडमैप सौंपा। इस दौरान प्रदेश के कई विषयों पर चर्चा की गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल्ली दौरे पर हैं। इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की। इस दौरान सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य के विकास संबंधी विस्तृत चर्चा की। साथ ही बस्तर के विकास का रोडमैप सौंप कर प्रधानमंत्री के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा भी साझा की।

दिल्ली दौरे के दौरान सीएम विष्णुदेव साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने संसद भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बस्तर विकास के मास्टर प्लान का खाका समक्ष प्रस्तुत किया। जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं, उद्योगों और पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की रूपरेखा शामिल थी। प्रधानमंत्री ने इस योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को बताया कि, छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सुरक्षा बलों की संगठित रणनीति एवं जनभागीदारी के चलते नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से बदलाव आ रहा है। पुलिस और केंद्रीय बलों के संयुक्त प्रयासों से कई नक्सल गढ़ों में विकास की किरण पहुंची है, जिससे जनता का विश्वास सरकार की योजनाओं में और मजबूत हुआ है। आगे सीएम साय ने कहा- सरकार का अब पूरा ध्यान बस्तर को नए औद्योगिक और आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने पर है, जिससे युवाओं को रोजगार और आदिवासी समुदायों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके।

मुख्यमंत्री साय ने राज्य की नई औद्योगिक नीति और निवेशकों की बढ़ती रुचि पर भी विस्तृत चर्चा की। सीएम ने बताया कि, निवेश को आसान बनाने के लिए सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस, टैक्स छूट और अनुकूल नीतियों को लागू किया है, जिससे बड़ी कंपनियां छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आकर्षित हो रही हैं।

वहीं महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि, स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया जा रहा है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here