छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटर का झटका: बिजली कंपनी ने 367 करोड़ सरचार्ज की माँग की
Chhattisgarh news
रायपुर। छत्तीसगढ़ में घरों और दफ्तरों में लग रहे स्मार्ट मीटर अब बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ बन सकते हैं। पावर वितरण कंपनी (CSPDCL) ने स्मार्ट मीटर के लिए 367 करोड़ रुपए की अतिरिक्त रकम यानी सरचार्ज माँगते हुए बिजली नियामक आयोग में याचिका दी है।
फिलहाल, स्मार्ट मीटर मुफ्त में लगाए जा रहे हैं और उपभोक्ताओं से कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा, लेकिन अब कंपनी इस खर्च को नए बिजली टैरिफ में जोड़ना चाहती है। अगर ये मंजूर हुआ, तो बिजली दरें बढ़ सकती हैं और इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा।
अब तक 11.5 लाख से ज्यादा घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। आने वाले महीनों में इन्हें प्रीपेड सिस्टम में बदला जाएगा, जिसमें ग्राहक मोबाइल की तरह बैलेंस डालकर बिजली इस्तेमाल कर सकेंगे।
बिजली आयोग के चेयरमैन हेमन्त वर्मा ने कहा है कि याचिका पर जनसुनवाई के बाद ही फैसला लिया जाएगा। जून तक नए टैरिफ की घोषणा हो सकती है।