सुशासन तिहार में अजब-गजब अर्जी : 46 साल के शख्स ने लिखा पत्र
Chhattisgarh News
अंबिकापुर के भफौली गाँव निवासी मनोज टोप्पो ने महिला एवं बाल विकास विभाग से अच्छी लड़की खोजकर शादी कराने की गुहार लगाई है, उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत पत्र लिखा है। महिला एवं बाल विकास विभाग को लिखे पत्र में मनोज टोप्पो ने कहा, 46 साल का हो गया हूँ, आज तक मेरा शादी नहीं हुआ है, न ही मेरा शादी मेरे घर वाले कराना चाहते है, इसलिए निवेदन है कि मेरा शादी कोई अच्छी लड़की देखकर करवा दीजिये। बता दें कि विष्णु सरकार द्वारा जनता की समस्या सुनने के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार में कई अनोखे आवेदन भी आ रहे है। जिससे पढ़कर अधिकारी भी हैरान है। इतना ही नहीं हंस हंसकर लोटपोट हो रहे है।